राजपुर (छ.ग.)। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 120 शीशी कफ सीरप जब्त किया है। झारखंड से लाए गए कफ सीरप को आरोपी राजपुर सहित आसपास के इलाके में बेचने की तैयारी में थे कि इससे पहले ही दबोच लिए गए। थाना प्रभारी सैफ सिद्दीकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक झारखंड से बस में नशे के लिए कफ सीरप मंगाकर राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में बेचने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। राजपुर से लगे ग्राम झिंगो कर्रा मोड़ के पास आरोपी बस से कफ सीरप के कार्टन को उतारकर अपनी बोलेरो में रखने ही वाले थे कि पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। उनसे 120 शीशी कफ सीरप जब्त किया गया। पकड़े गए युवक परवेज आलम 28 वर्ष निवासी चलगली, शमशाद अंसारी 22 वर्ष रेहड़ा एवं अनवर खाना 28 वर्ष के खिलाफ 21बी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक मणि तिवारी, आरक्षक भगत सिंह, पंकज पोर्ते शामिल रहे।