महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद्र में नशीली दवा बेचने का आरोप में मेडिकल स्टोर्स संचालक से मारपीट की गई। इस मामले में जिला दवा विक्रेता संघ ने एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मामले में लिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

स्टोर संचालक का आरोप है कि कुलर का काम करने वाले चंदन साहू, नीलकंठ साहू तथा चंदन साहू की पत्नी एवं उनका लड़का मेडिकल में आकर तुम नशीली दवाई बेचते हो कहते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी और जान से मारने की धमकी दी।

एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते और डीएसपी मुख्यालय कल्पना को निर्देशित किया। दवा विक्रेता जब तक ज्ञापन देकर लौटे तब तक आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके थे,

इसके दवा विक्रेताओं ने मंगलवार को दो बजे तक मेडिकल व्यवसाय बंद रखने का निर्णय वापस लिया। हालांकि घटना के विरोध स्वरूप दवा विक्रेता काली पट्टी लगाकर और आधा शटर खोलकर मंगलवार को व्यवसाय करेंगे।

इधर मामले में आरोपित परिवार के सदस्य शेखर साहू का कहना है कि मेडिकल कारोबारी चोरी ऊपर से सीना जोरी पर उतारु है। नाबालिग भतीजे को बहुत समय से वह खांसी की दवाई एक साथ बड़ी मात्रा में देता रहा है। भतीजा दवाई पीकर नशे का आदी हो गया है।