गरियाबंद ( छत्तीसगढ़)। प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने के लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 300 प्रतिबंधित टेबलेट भी जब्त की हैं। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह है मामला
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डाकबंगला वार्ड नं 8 का रहने वाला सद्दाम खान पारागांव के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के तहत कोतवाली पुलिस ने दो मौके से सद्दाम खान को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 75-75 गोली के चार पत्ते मिले, जिसमें 300 प्रतिबंधित नशीली दवा थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सस्ती मिलती है ये नशीली दवा
बता दें कि प्रतिबंधित नशीली दवाएं मार्केट में सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर मिलती है। नगर के कुछ मेडिकल स्टोर चोरी छिपे इन दवाओं को बेच रहे हैं। 30 से 40 रुपये की एमआरपी वाली इन नशीली दवाओं का एक पत्ता 400 से 500 रुपये में बेचते हैं। वहीं सस्ती और बिना बदबू के होने से ये दवाएं युवाओं की पसंद बन चुकी हंै।