श्रीगंगानगर। ग्रामीण युवाओं को नशीली दवा सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ में आया है।  जिला पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इनमें से नूरपुरा ढाणी का बलवंत जाट पुत्र रामधन मुख्य आरोपी है। इसी ने पूरी टीम खड़ी की हुई है। आरोपी को नेहरू पार्क के पास से चंद्रा व श्याम ट्रैवल्स की निजी बस से एक लाख 6 हजार 950 नशीली दवा की खेप दो कारों में लादते गिरफ्तार किया गया। उसके गिरोह में गद्दरखेड़ा निवासी परमजीतसिंह उर्फ सोनू जटसिख पुत्र सतपाल सिंह, रियासत अली उर्फ राशि पुत्र गफूरद्दीन, करड़वाला निवासी राजवीरसिंह जटसिख पुत्र दर्शनसिंह को भी उसके साथ ही गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी बलवंत जाट के लिए नशीली दवा की गांवों में सप्लाई देने का काम करते हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक आईएएस मृदुल कच्छावा ने बताया कि इनको नेहरू पार्क के पास से चंद्रा-श्याम की जयपुर-श्रीगंगानगर रूट की स्लीपर कोच बस की डिग्गी से नशीली दवा की खेप लेते पकड़ा गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर निजी बस के कंडक्टर सोनू को गिरफ्तार किया है।
आईएएस कच्छावा के अनुसार गिरफ्तार किए गए बलवंत जाट ने बताया है कि शेष तीनों साथी उसके लिए काम करते हैं। वह नशीली दवा का एक डिब्बा 490 रुपए का होलसेल में खरीदता है। इसे इन तीनों साथियों के जरिए गांवों में छोटे सप्लायरों को 800 से 1000 रुपए तक में बेच देते हैं। इस प्रकार एक डिब्बे से दोगुना मुनाफा होता है। एक डिब्बा नशीली गोलियां बेचने से ही 500 रुपए बच जाते हैं।
इस नशीली दवा के एक डिब्बे को आगे गांवों में फुटकर विक्रेता तस्कर इतना ही मुनाफा लेकर बेच देते हैं। आरोपी का सादुलशहर, लालगढ़ जाटान, संगरिया, हनुमानगढ़ और सीमावर्ती पंजाब के गांवों में नशीली दवा का नेटवर्क है। आरोपी को सादुलशहर पुलिस ने पहले भी नशीली दवा तस्करी के आरोप में पकड़ा था। तभी से इस पर नजर रखी जा रही थी। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का जयपुर निवासी एक तस्कर से संपर्क है। उसका नाम राहुल बताया है। वह जयपुर में फिल्मी कॉलोनी में रहता है और मेडिकल मार्केट में दुकान चलाता है। उसी से संपर्क कर आरोपी नशीली दवा की खेप निजी ट्रैवल एजेंसी की बसों से यहां मंगवाता था। पुलिस ने चंद्रा-श्याम ट्रैवल्स की बस, तस्करों से दोनों कारें और बस के कंडक्टर को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।