अंबिकापुर/भैयाथान (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने इलाहाबाद से नशीला कफ सिरप लेकर आ रहे एक बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 115 नग कफ सिरप बरामद हुआ है। भैयाथान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बोलेरो में नशीला कफ सिरप लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने हाई स्कूल ग्राउंड के पास दबिश दी तो वहां एक बोलेरो खड़ी मिली।  बोलेरो से पटना निवासी चालक मोहम्मद इस्तयाक नीचे उतरा। बोलेरो में तीन अन्य युवक भी बैठे थे। तीनों युवकों ने बताया कि वे इलाहाबाद संगम से लौट रहे हैं। उन्होंने बोलेरो वाहन को किराए पर लिया था। चालक द्वारा गोलमोल जवाब देने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें एक कार्टून में रखा 115 नग कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपित चालक मो. इस्तयाक ने बताया कि नशीले कफ सिरप को इलाहाबाद के पास राजघर के मेडिकल स्टोर से खरीदा था। उक्त कफ सिरप को टेंगनी पटना क्षेत्र में ऊंचे दाम में बिक्री करने की उसकी मंशा थी। आरोपी के पास कफ सिरप से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बोलेरो और कफ सिरप को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है।