नई दिल्ली : सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022’ के अवसर पर नशीले पदार्थों को खाने के होने वाले नुकसान से और उनके इलाज से जुड़े गाइडलाइन पर एक पॉकेट बुक और एक मोबाइल ऐप ‘एडिक्शन-RX’ जारी किया है।
नशामुक्ति कार्यक्रम के तहत मादक पदार्थो के सेवन के दुष्परिणामों में गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने में चिकित्सकों की सहायता के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
इस बार 2022 का विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है ‘तंबाकू : हमारे पर्यावरण के लिए खतरा’। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अवसर पर माइगोव प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नो टोबैको प्लेज’ अभियान को ऑनलाइन करने के प्रावधान को भी सक्षम किया।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे इस संकल्प का व्यापक रूप से प्रचार करें और 31 मई से 21 जून तक इस अभियान में अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करें।