जींद। देश भर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के जींद जिले में भी लोगों को नशे की लत लगती जा रही है। जिसको लेकर जींद जिले में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। बतादें कि जींद जिले में गस्त व नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे के 100 इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सुमित पुत्र नरेन्द्र वासी किनाना के तौर पर हुई है।
बरामद सभी इंजेक्शन 100 एमएल के है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना सिविल लाईन की टीम एससीबी हरियाणा की टीम के साथ गश्त-पडताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए चक्की मोड गोहाना रोड पर मौजूद थी। इस दौरान एएसआई कृष्ण कुमार ने शक के आधार पर एक मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-31ई-1971 पर सुमित पुत्र नरेन्द्र वासी किनाना को रूकवाकर चैक किया तो उसके कब्जा से 100 एमएल के 100 इंजेक्शन बरामद हुए।
इस संबंध में थाना सिविल लाईन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दरअसल सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बतलाया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आरोपी को आज अदातल में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।