गाजियाबाद। निजी अस्पताल के डाक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जांच के बाद तीन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

यह है मामला

मणिपाल हॉस्पिटल में 18 अक्टूबर, 2023 को प्रिया वर्मा नामक महिला को सडक़ दुर्घटना के बाद भर्ती कराया गया था। प्रिया को पीठ के निचले हिस्से और सीने में दर्द के साथ दायीं टांग को हिलाने में तकलीफ हो रही थी। डाक्टरों ने जांच के बाद रीढ़ की हड्डी में दिक्कत बताई थी। एमआरई में एन5एस1 में उभार देखे जाने की बात कहते हुए न्यूरो सर्जन ने सर्जरी की सलाह दी थी।

प्रिया का एंडो-पोर्टल माइक्रोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी यानि सर्जरी की गई, लेकिन उसकी ऑपरेशन थिएटर में ही मौत हो गई थी। प्रिया के पिता ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कविनगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। मामले की जांच के बाद अब कविनगर थाना पुलिस ने आरोपी तीन डाक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इनको किया नामजद

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल के तीन डाक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अक्टूबर, 2023 में सर्जरी के दौरान 21 वर्षीय प्रिया वर्मा की ऑपरेशन थिएटर में ही मौत हो गई थी। इस मामले में सीएमओ द्वारा गठित कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में सर्जरी को गैर जरूरी बताया है और गलत प्रोसिजर अपनाने व गलत दवाइयों से महिला की मौत होने की बात कही है।