हरियाणा : कैथल में शहर भर में फूड और ड्रग विभाग की ओर से निजी अस्पताल में चल रहे दवा दुकानों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई।

यह वे दवा की दुकाने थी, जो बिना लाइसेंस निजी अस्पतालों में चलाई जा रही थी। दवा की दुकानों पर महंगे दामों में दवा बेचने का काम किया जा रहा था।

सूचना के आधार पर एफडीए की टीम ने छापेमारी करते हुए जिले में दो फार्मेसी सेंटर को दवाएं जब्त कर ली और उसे सील कर दिया।

जिला ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर मंदीप मान ने बताया कि शहर के सेक्टर एक में श्रीराम अस्पताल का संचालन डॉ. विनोद द्वारा किय जा रहा था। बिना लाइसेंस के अस्पताल में दवा दुकान खोलकर दवाएं बेची जा रही थी। यहां से 12 तरह की दवाएं पकड़ी गई हैं। यह फार्मेसी करीब एक साल से चल रही थी।

जब्त की गई दवाओं को गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गोहाना रोड पर स्थित दीपांजलि अस्पताल में अवैध रूप से चलाई जा रही दवा की दुकान को भी छापेमारी के बाद सील कर दिया गया।