बरेली। निजी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके चलते परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। इज्जतनगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है मामला
पीलीभीत निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी कोमल ने 22 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। बच्चे की हालात में सुधार नहीं हो रहा था तो उन्होंने बरेली के डोहरा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में उसे मशीन में रखवा दिया। चार दिन से बच्चा यहां भर्ती था और परिवार के लोग भी अस्पताल परिसर में ही रह रहे थे। रविवार रात दो बजे के बाद बच्चा मशीन में नहीं मिला।
अस्पताल में नहीं कोई सीसीटीवी
सोमवार की सुबह परिवार को उसकी जानकारी हुइ तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। इज्जतनगर थाने में शिकायत करने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अस्पताल में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा ही नहीं लगा है। पड़ोस की दुकान के एक सीसीटीवी कैमरे में सफेद शर्ट पहनकर अस्पताल में आ-जा रहे एक शख्स की फुटेज मिली है। फिलहाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।