रायसेन। केमिस्ट नियमों की धज्जियां उड़ाने का खेल मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बढ़ता जा रहा है। नगर में मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा केमिस्ट नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के लचीले रवैए के कारण मेडिकल व्यापारियों की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है।

हालत यह है कि व्यापारी नियम विरुद्ध लाइसेंस हासिल कर लेते है लेकिन ना तो वह मेडिकल पर बैठते और ना ही अनुभवी व्यक्ति को मेडिकल दुकान पर बिठाकर व्यवसाय करवाते है। बल्कि स्वंय के बच्चे बच्चों को दुकान पर बिठाकर दवाइयां बिकवाई जा रही है। जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो नियमों का सरासर उल्लंघन है।

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, सलीम खां ने बताया कि वे आंखों में डालने के लिए ड्राप लेने जब मेडिकल पर गए तो वहां दवा एक बालक दे रहा था, उसने कान में डालने का ड्राप दे दिया। घर पर बहन ने जब उक्त दवा को देखा तो उसने बताया कि यह गलत दवा ले आए हो जब इसकी शिकायत मेडिकल संचालक से की तो कहने लगा कि बच्चा है गलती से दवा दे दी, मैं उसे बिठाकर भोजन करने चला गया।