नई दिल्ली। भारत सरकार डीजी एफटी का नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन में भारत से नेपाल निर्यात होने वाली 13 दवाओं को प्रतिबंधित किया गया है। इसके चलते कस्टम कार्यालय सोनोली ने इन दवाओं के नेपाल भेजे जाने पर रोक लगा दी है। कस्टम अधीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि नए नोटिफिकेशन के अनुसार पेरासिटामोल, टी निडाजोल, मेट्रोनिडाजोल, विटामिन बी वन, विटामिन बी सिक्स, विटामिन बी12, प्रोजेस्टेरोन, कलोरोफैनिकोल, नीओमयसिन, एरिथ्रोमाइसिन, क्लिंदम्यसिन, ओरिन डाजोल आदि के निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके अलावा किसी दवा के निर्माण में इनका प्रयोग हुआ है (किसी दवा के फॉर्मूला में) तो इन दवाओं के निर्यात पर भी रोक लगा दी जाएगी।