चंडीगढ़ : पंजाब में हर 7वां शख्स नशीली दवाओं का सेवन करता है. यह हम नहीं बल्कि एक अध्ययन में सामने आए आकड़ों से खुलासा हुआ है। बता दें कि इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में ड्रग्स का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था।

पंजाब पहले से ही नशे की समस्या से जुझ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञ आपूर्ति विभाग इसके खिलाफ रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा है।

नशीली दवाओं के सेवन से राज्य में नशा ही नहीं एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के एक अध्ययन से पता चला है कि पंजाब में हर 7वां व्यक्ति किसी न किसी तरह की दवाओं का सेवन कर रहा है।

इस लिहाज से यह राज्य की आबादी का 15.4 फीसदी है। अध्ययन पीजीआई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया था।

राज्य में 20 लाख से ज्यादा लोग शराब का सेवन करते हैं. इसी तरह 15 लाख से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। जबकि 17 लाख लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं।