बिजनौर। पांच अस्पताल पर जुर्माना लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की संयुक्त टीम ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण को लेकर पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया था।

इन अस्पतालों पर लगा जुर्माना

निस्तारण सही नहीं होने पर पांचों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। बिजनौर शहर में संचालित मर्शी हॉस्पिटल पर 10 हजार, बाला जी हॉस्पिटल पर 10 हजार, करन हॉस्पिटल पर पांच हजार, न्यू प्लस केयर हॉस्पिटल पर 15 हजार, जीवन हॉस्पिटल पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

निरीक्षण में जैव चिकित्सा अपशिष्ट नगरपालिका के कूड़ेदान में मिला। इसके अलावा प्रयोगशाला में एक्सपायर रीजेंट मिला। जिससे जांच रिपोर्ट सही नहीं आती। साथ ही कुछ दवाइयां भी एक्सपायर मिलीं। टीम में एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार, डॉ. हितेंद्र कुमार, नगरपालिका से संदीप कुमार मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर डॉ. विजय कुमार गोयल ने बताया कि निजी अस्पतालों को लगातार जैव चिकित्सा अपशिष्ट का सही निस्तारण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सही निस्तारण नहीं करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। अस्पतालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।