रीवा। पुलिस ने शहर के चोरहटा बाइपास से एक पिकअप वाहन को रोककर 90 पेटी नशीली कफ सीरप जब्त किया है। पुलिस ने सिरप को तस्करी कर ले जा रहे तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन दो आरोपी मौके से फरार हो गए। बरामद कफ सीरप की कीमत करीब ढाई से 3 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस जब्त की गई कफ सीरप मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपितों से जहां पूछताछ की जा रही है वहीं फरार हुए दोनों तस्करों की तलाश शुरू की गई है। जानकारी अनुसार कफ सीरप कटनी से पिकअप वाहन में भरकर रीवा लाई जा रही थी। पुलिस का कहना है कि फरार हुए दोनों आरोपितों के पकड़े जाने पर मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा। चोरहटा के थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि पिकअप वाहन से 90 पेटी नशीली कफ सीरप जब्त की गई है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो तस्कर फरार हो गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है।