नई दिल्ली। चिकित्सा उपकरण निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पीड़ित मरीजों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गई है। बताया गया है कि कंपनी उन सभी मरीजों को मुआवजा देने के लिए तैयार है जो कंपनी के दोषपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण के कारण अपनी विकलांगता का मामला राज्य समिति के समक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि इन मरीजों के कूल्हे में जॉनसन एंड जॉनसन के खराब उपकरण लगे थे जिसके कारण वे चलने-फिरने में लाचार हो गए थे।
इससे पहले केंद्रीय दवा नियामक ने सभी राज्य दवा नियंत्रकों से ऐसे मरीजों की पहचान करने और उन्हें कंपनी से मुआवजा दिलाने को कहा था। सरकार इन मरीजों को 20 लाख रुपये न्यूनतम मुआवजा और उनकी विकलांगता के आधार पर अतिरिक्त मुआवजा दिलाना चाहती है। माना जा रहा है कि कंपनी के खराब उपकरणों से 4000 से अधिक मरीज प्रभावित हुए हैं। सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सहयोगी कंपनी डीपुई मेडिकल को 2025 तक मुआवजा देने को कहा है।