उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बिना लाइसेंस के चल रहे दो मेडिकल स्टोर सील हुए हैं। सूचना के आधार पर औषधि विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर इन मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर इन्हें सील कर दिया। छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध दवाएं भी बरामद हुई हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- ओडिशा के बलांगीर में एक और कफ सिरप रैकेट का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार
औषधि विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव गुटैहा में बिना लाइसेंस के जगत सिन्हा मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा है। इस पर डीआई ने सिटी मजिस्ट्रेट और सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली को जानकारी दी। इसके बाद थाना सुनगढ़ी पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां पर पुलिस टीम की मौजूदगी में 40 हजार रुपये कीमत की दवाओं को कब्जे में लेकर सीज किया गया। साथ ही साथ दुकान भी सील कर दिया गया। दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।