रायगढ़ (छग)। पुलिस ने दवा व्यापारियों को चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवा बेची तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खरसिया में बिना पर्ची के नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत पर शहर के सभी दवा व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। एसडीओपी पितांबर पटेल ने दवा व्यापारियों से कहा कि काफी दिनों से पुलिस के पास शिकायत आ रही है कि दवा दुकानों पर नाबालिग बच्चों को बिना डॉक्टर की पर्ची के मनचाहे दामों पर नशीली दवाइयां बेची जा रही है। बैठक के दौरान कुछ दवा व्यापारियों ने पुलिस की इस बात का विरोध भी किया। व्यापारियों ने कहा कि वे लोग सिर्फ डॉक्टरों की पर्ची पर ही दवा देते है । इस पर एसडीओपी ने कहा कि किसी भी दुकान से बिना पर्ची के दवा बिक्री नहीं की जाएगी। नशीली दवा की थोक में सप्लाई होने, खरीदने-बेचने की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। कोई भी दवा व्यापारी नियमों की अनदेखी करेगा तो विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।