सतना (मप्र)। कोलगवां पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 102 पेटी कफ सिरप बरामद की है। इनकी कीमत 18 लाख 36 हजार रुपए बताई गई है। ट्रक सवार आरोपी गाड़ी छोडक़र मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक, क्लीनर एवं अन्य के विरुद्ध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
टीआई सक्सेना ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने मौके से ट्रक एमपी 04 जीए 6917 को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक एवं क्लीनर पुलिस को देखकर ट्रक छोड़ कर भाग गए। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्रतिबंधित नशीली सिरप 102 पेटी में 12240 सीसी बरामद की गई। इनकी कीमत लगभग 18 लाख 36 हजार रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जाएगी।