मुंबई। पेनजॉन फार्मा कंपनी के एमडी मनोज कोठारी का निधन हो जाने का समाचार है। बता दें कि कोठारी का नाम तब चर्चा में आया था, जब उन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। कोठारी पर निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का आरोप था। इसी मामले में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों की पुलिस उनकी तलाश में थी।
मनोज कोठारी दवा कंपनी के साथ-साथ अपनी पत्नी के साथ मिलकर पेनजॉन चिटफंट कंपनी भी चलाते थे। मनोज कोठारी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उन पर कई मामले दर्ज किए गए। कोठारी की कंपनी ने निवेशकों को 12.5 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपये जुटाए थे। बदले में संचालकों ने निवेशकों को चेक दिए थे। समय बीतने पर जब पैसा नहीं मिला तो निवेशकों ने सितंबर 2009 में संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।