कुचायकोट (गोपालगंज)। प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का मामला पकउ़ में आया है। कुल 15 लाख रुपये कीमत की6700 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा स्थित बलथरी पुलिस पिकेट पर वाहनों की जांच के दौरान एक ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली। आटो से पुलिस ने 6700 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त कफ सिरप का कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है।

कफ सिरप की जांच करने में जुटी औषधि विभाग की टीम 

गिरफ्तार किए आरोपियों में यूपी के गोरखपुर जिले के तुर्कमानपुर निवासी नितेश चौधरी व बलिया जिले के चितबड़ा गांव के प्रिंस गुप्ता शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि औषधि विभाग की टीम बरामद कफ सिरप की जांच करने में जुटी हुई है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाला जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामदगी के मामले सामने आ चुके हैं।