बरेटा, मानसा (पंजाब)। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने बरेटा के गर्ग मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं। दवा दुकान को सील भी कर दिया गया है। छापेमारी की सूचना पर स्थानीय दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए। विभाग के इंस्पेक्टर सीशन मित्तल ने बताया कि सरकार की सख्त हिदायतों के अनुसार नशीली दवाएं बेचने वाले किसी भी मेडिकल स्टोर संचालक को बख्शा नहीं जाएगा। बताया गया कि पिछले समय भी चेकिंग के दौरान बरेटा में कई दवा दुकानों पर छापेमारी की गई थी। कई दवा दुकानों से प्रतिबंधित दवाएं मिली थी, जिसका जवाब देने के लिए उक्त मेडिकल संचालक को समय दिया गया था। परन्तु कोई सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर ड्रग्स विभाग की टीम ने फिर रेड की। इसी क्रम में गर्ग मेडिकल शॉप को 19 अगस्त तक सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त मेडिकल स्टोर संचालक नशे के कारोबार के कारण पहले भी जेल जा चुका है।
इस अवसर पर ड्रग कंट्रोलर अफसर सीशन मितल ने केमिस्टों से अपील करते कहा है कि वह विभाग को सहयोग करें और किसी भी तरह की नशीली दवा की ब्रिकी न करें। कोई भी दवा बिना बिल के न खरीदें और दवाइयों की बिक्री सरकारी नियमों के अनुसार ही करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी छापेमारी जारी रहेगी। अगर कोई दुकानदार प्रतिबंधित दवा को बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।