बैरगनिया। नशीली दवा की तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गौरतलब है कि आए दिन नशीली दवा की तस्करी करने वाले तस्कर भारी मात्रा में दवा के साथ गिरफ्तार किए जा रहे है। इस कड़ी में पुलिस ने नगर के अशोगी गांव में छापेमारी कर नशीली दवा के साथ दो नेपाली सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नशीली दवाइयो का अबैध कारोबार अशोगी वार्ड 2 निवासी अजय कुमार अपने घर से करते है। जहां से वे नेपाली नशेड़ियों सहित अन्य को नेपाल में प्रतिबंधित उक्त दवाइयां बिक्री करते है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में की गई छापेमारी के दौरान कारोबारी अजय के साथ रौतहट नेपाल के जिला मुख्यालय गौर निवासी धान प्रसाद ढेंगोल, कमोद मुखिया व अजय को एक हजार पीस नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया। सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर बृज मोहन प्रसाद पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने इस बावत एफआईआर कर तीनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।