चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस लगातार नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप सिंह उर्फ सन्नी निवासी शिमलापुरी के रूप में हुई है।

पंजाब सरकार द्व‌ारा नशे और नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। कई नशा तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे धकेल चुकी है।

जानकारी अनुसार पुलिस के पास पहले से सूचना थी कि एक युवक बाइक पर नशे की तस्करी करने के लिए गिल चौक से चीमा चौक की ओर जाने वाला है।

पुलिस ने विशेष टीम को नाके पर लगाकर गिल चौक के नजदीक युवक को रोका और चैकिंग की तो अरोपी से 511 नशीली शीशियां और कुछ नशीली गोलियां बरामद हुईं।

आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से नशीली दवाएं लाकर लुधियाना में सप्लाई करता है। आरोपी संदीप के पास न तो दवाओं का कोई बिल है और न ही कोई लाइसेंस।