सुजानगढ़। औषधि नियंत्रक अधिकारी व पुलिस ने नयाबास के एक मकान में दबिश देकर प्रतिबंधित दवा की 251 शीशी जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। चूरू औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, गौरीशंकर व एसआई महेंद्र कुमार ने 251 शीशी रोसकॉफ कप सिरप 100 एमएल की बरामद की। उक्त दवा विभाग द्वारा प्रतिबंधित है। उक्त दवा में नशीला पदार्थ कोडाईन हैै। नयाबास में एक मकान पर छापा मारकर श्यामसुंदर निवासी वार्ड 17, छापर को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से बरामद की गई 251 शीशी का वजन 29 किलो 116 ग्राम बताया गया है। आरोपी के पास उक्त दवा को बेचने व रखने का लाइसेंस, परमिट और डॉक्टर की पर्ची भी नहीं है।