रामानुजगंज (छग)। गांव डिंडो में एक मोबाइल दुकान से 11 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद होने के मामले में आरोपी दुकानदार को पकडऩे गए ड्रग इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला और लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है।
ड्रग इंस्पेक्टर विकास दुबे ने बताया कि 7 मार्च को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डिंडो में एक मोबाइल दुकान संचालक प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना पर वे डिंडो चौकी के दो सहायक उपनिरीक्षकों के साथ दुकान में पहुंचे और 8 बोतल बिना लेबल एवं 3 बोतल लेबल लगी प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त कर लिया।
वे आरोपी राहुल कुमार को थाने ले जाने लगे तो इस दौरान आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 8 मार्च को सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल एवं पुलिस बल के साथ युवक को गिरफ्तार करने फिर गए। यहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की कोशिश भी की। बचाव के लिए कार में बैठने पर ग्रामीणों ने वाहन के शीशे तोडक़र दस्तावेज छीन लिए। सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल के अनुसार ग्रामीणों ने उनसे भी हाथापाई कर चेन, मोबाइल एवं घड़ी लूट ली। सूचना देने पर सीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, तब मामला शांत हुआ। इधर, ड्रग इंस्पेक्टर ने डिंडो चौकी प्रभारी पर कार्रवाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। ड्रग इंस्पेक्टर विकास दुबे ने डिंडो चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिन जब प्रतिबंधित कफ सिरप पर कार्यवाही की गई, इस दौरान चौकी प्रभारी ने कार्यवाही नहीं करने के लिए कहा। वहीं, कार्रवाई करने की स्थिति में उसे ही उल्टा फंसा देने की धमकी भी दी। उन्होंने दोनों दिन कोई सहयोग नहीं किया। इसी कारण यह स्थिति बनी।