पलवल (हरियाणा)। औषधि नियंत्रण विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर जेंदीपुरा मोहल्ले में घर से ही चलाए जा रहे एक मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। टीम को यहां से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ। औषधि नियंत्रक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक सुनील को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद औषधि विभाग की टीम ने मेडिकल को सील कर दिया है।
औषधि नियंत्रक अधिकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जेंदीपुरा मोहल्ले के एक घर में एक युवक अपने घर से ही मेडिकल स्टोर चलाता है तथा नशे की दवाइयां बेचने का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी तथा दोनों विभागों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और मौके पर दबिश दी। बाद में विभाग के अधिकारियों और पुलिस को पता चला कि इस युवक का एक मेडिकल स्टोर भी है। उसके बाद मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी की और मेडिकल स्टोर से भी नशीली दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सुनील को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।