नेरवा : उत्तराखंड में पिछले दिनों पकड़ी गई प्रतिबंधित दवा की खेप के मामले में एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
दरअसल, पुलिस ने 540 शीशी प्रतिबंधित दवाओं के मामले में पिछले दिनों दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीसरे आरोपी की पहचान देहरादून के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सप्लायर और पकडे गए युवकों के बीच कई दिनों से संपर्क था।
पहले से गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में प्रतिबंधित दवा की खेप के लेनदेन के बारे में इसी शख्स का नाम लिया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया।