फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर से पुलिस ने हेरोइन और प्रतिबंधित दवा सहित दो युवकों को काबू किया। इसे पुलिस के लिए सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इन दोनों युवकों को दो अलग अलग मामलों में पकड़ा गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर थाना कुल्लगढ़ी के एएसआई जोगिंदर सिंह ने कहा कि गांव शेर खा के पास उन्होंने शक के आधार पर पैदल आ रहे एक युवक की तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गांव शेर खां के रहने वाले बलवंत सिंह के तौर पर हुई।

वहीं दूसरे मामले में थाना मक्खू के एएसआई जुगराज सिंह ने बताया कि मक्खू के श्मशान घाट के पास पहुंचे तो उन्होंने शक के आधार पर एक युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो 1100 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान गांव मिठे के परमजीत सिंह के रूप में हुई है। अब इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ हो रही है।