यूपी के सिद्धार्थनगर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी युवक के पास से 112 कैप्सूल नशीली गोलियां व एक चाकू बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार सिद्धार्थ नगर के थाना मुहाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 120 नशीली दवाएं की गोलियां बरामद हुई है।
आरोपी की पहचान सुलेमान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।