इंदौर। क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 हजार नशीली टेबलेट भी बरामद की गई है। ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ आदि शहरों से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को खरीदकर इंदौर में कई गुना कीमतों पर सप्लाई करते थे। जानकारी अनुसार पुलिस ने व्हाइट चर्च के पास से चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर सवार 3 युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा। इनके नाम राधेश्याम उर्फ अनिल यादव, मैथ्यू बेनियन उर्फ सूरज बेनियन और लक्की उर्फ विजय गुप्तातीनों इंदौर निवासी है। एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 23 बड़े बॉक्स मिले जिसमें लगभग 15 हजार प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद हुई।