सुपौल। प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी रोकने के मामले में सफलता मिली है। आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने की। सीमा पर भारत से नेपाल ले जा रहे 241 बोतल प्रतिबंधित दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

ये है मामला

कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सीमा पिलर संख्या 200 एवं 201 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी होने वाली है। सूचना के तहत टीम का गठन कर जवानों को मौके पर भेजा गया।

वहां पहुंचने के कुछ देर बाद जवानों ने एक बाइक सवार को कुछ सामान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए देखा। जवानों ने बाइक चालक को रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक बोरे से 241 बोतल प्रतिबंधित दवा बरामद हुई। इसके चलते तस्कर बलभद्रपुर निवासी राजेश कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई दवा और तस्कर को वीरपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।