जगदलपुर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने के लिए कस्टमर की तलाश में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। आए दिन यहां प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की धर-पकड़ भी जारी है। पुलिस को सूचना मिली कि आसना में एक युवक मोटरसाइकिल में रखकर तथा हाटगुडा में अन्य व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां काफी मात्रा में रखकर बेचने के लिए कस्टमर की तलाश में है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी दिवेश पाण्डेय निवासी पल्ली चकवा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 1800 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। दूसरे मामले में पुलिस ने घासीराम नाग निवासी कुम्हारपारा के कब्जे से 1125 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपयिों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए।