रतिया, फतेहाबाद (हरियाणा)। प्रतिबंधित नशीली 440 गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार युवक की पहचान रतिया निवासी सुजीत सिंह के रूप में हुई है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक सेल ने की।
यह है मामला
एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सुजीत सिंह युवक टोहाना रोड रतिया बाईपास पर खड़ा है। उसके पास काफी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां हंै।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां बुढलाडा की तरफ से आते युवक को रोका। युवक के पास एक लिफाफा भी था। पुलिस ने युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास लिफाफे में से कुल प्रतिबंधित 440 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।