बिश्रामपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दतिमा चौक में घेराबंदी कर नशीली दवाइयां बेचने के लिए घूम रहे भुनेश्वरपुर निवासी राजेंद्र साहू नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से 11,520 नग नशे के लिए इसतेमाल किए जाने वाले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार करंजी चौकी प्रभारी चित्ररेखा साहू को सूचना मिली कि एक युवक नशीली दवाइयां बेचने ग्राहक की तलाश में दतिमा चौक में घूम रहा है। सूचना पर एसपी राजेश कुकरेजा को वस्तुस्थिति से अवगत करा करंजी चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ तत्काल घेराबंदी कर दतिमा चौक में ग्राहक की तलाश में घूम रहे रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भुनेश्वरपुर निवासी राजेंद्र साहू पिता सुपाड़ी लाल साहू 24 वर्ष को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीम ने राजेंद्र के बैग एवं उसके पास मिले कार्टून से नशे के उपयोग में लाए जाने वाला 480 पत्ता में 11,520 नग स्पास्मो प्राक्सीवन प्लस कैप्सूल बरामद किए। बरामद माल का दस्तावेज पेश नहीं करने पर करंजी पुलिस ने आरोपित राजेंद्र साहू के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट की धारा 21 बी के तहत अपराध दर्ज कर उसे सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी चित्ररेखा साहू ने बताया कि युवक के कब्जे से जब्त कैप्सूल की बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।