प्रतापगढ़ (उप्र)। प्रतीक हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. पंकज पाल के खिलाफ डिप्टी सीएमओ ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि यह अस्पताल आसपुर देवसरा थाना के ढकवा बाजार में संचालित है।
यह है मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में डिप्टी सीएमओ डॉ. आजाद ने बताया कि प्रतीक हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. पंकज पाल के पास होम्योपैथी की डिग्री है। इसके बावजूद वह मरीजों का खुद ऑपरेशन कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करता है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही से चार साल के बालक शिवांश की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी।
जांच के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों में राधा देवी, मनभावती, सरजू देवी का कहना था कि उनका भी ऑपरेशन डॉ. पंकज पाल ने ही किया है। फिलहाल, डिप्टी सीएमओ की शिकायत पर आसपुर देवसरा पुलिस डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी व राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।