जयपुर। प्रदेश में निशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर कार्यरत सरकारी फार्मासिस्ट आज रैली करेंगे। कैडर, ग्रेड-पे 3600 रुपए से बढ़ाकर 4200 रुपए करने व भत्तों आदि की मांग को लेकर वे शहीद स्मारक से विधानसभा तक रैली निकालेंगे। रैली शहीद स्मारक से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई विधानसभा तक पहुंचेगी। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष जतन सिंह शेखावत व उपाध्यक्ष आनंद सुरा का कहना है कि विधानसभा पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन देंगे। वर्तमान में सात साल से कार्य 2500 सरकारी फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं। लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते कैडर, ग्रेड-पे नहीं बढ़ाने पर डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।