वाराणसी। सोमवार को चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चक्काजाम करने की कोशिश की।

बताया जाता है कि लालमन कोट की महिला को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने सुविधा की दृष्टि से उसे उसी क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन महिला की मौत हो गई। हालांकि महिला अस्पताल लाते और भर्ती कराने तक ठीक थी।

अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होना चाहिए लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकीय सुविधा के नाम पर कोई राहत नही मिली।

उन्होंने अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर सवाल उठाए और मौत के लिए चिकित्सक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी की हैं।

उन्होंने अस्पताल संचालक और चिकित्सक की डिग्री की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है। हालांकि परिजनों के हंगामे के बाद से ही अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग समझौते के प्रयास में लगे हुए थे।