फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने  इंटर स्टेट नशा सप्लाई नेटवर्क का पर्दापाश किया। पुलिस ने 5 मेडिकल नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया है।  उत्तर प्रदेश के आगरा और सहारनपुर से लेकर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा तक यह नशीली दवाओं का ये कारोबार फैला हुआ था।

मेडिकल नशा तस्कर के पास से  2 लाख 30 हजार 400 नशीली गोलियां बरामद

तस्करों के पास से  2 लाख 30 हजार 400 नशीली गोलियां, 68144 टीके, 9669 शीशियां, 5760 कैप्सूल बरामद किए हैं। एसएसपी डॉ. रवजोत कौर गरेवाल ने इस संबंध में जानकारी दी कि सीआईए सरहिंद ने 12 अगस्त 2023 को अंबाला की परशुराम कालोनी के रहने वाले गौरव सिंह काला को 44 नशीले टीकों और 44 शीशियों समेत गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में सामने आया कि गौरव नाम का तस्कर उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों से मेडिकल नशा लाकर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में सप्लाई करता है। गौरव के साथी मोहम्मद अरबाज का नाम भी सामने आया था। जिसे 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

गोदाम से भारी मात्रा में मेडिकल नशा बरामद

मोहम्मद अरबाज सहारनपुर के खाताखेड़ी इलाके में जनता मेडिकल के नाम से दवा स्टोर चला रहा था।  इसके बाद मोहम्मद अरबाज के साथी मोहम्मद सलमान को काबू किया गया। दोनों ने चिलकाना रोड साइफन कस्बे में मेडिकल नशा रखने के लिए गोदाम बनाया हुआ था। गोदाम में से भारी मात्रा में मेडिकल नशा बरामद किया गया।

मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे की तस्करी 

पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल नशा रखने के 3 गैर कानूनी गोदाम पकड़े गए। मेडिकल स्टोरों की आड़ में गोरखधंधा करने का खुलासा हुआ। पुलिस ने 2 लाख 30 हजार 400 नशीली गोलियां, 68144 टीके, 9669 शीशियां, 5760 कैप्सूल बरामद किए गए। 2 लाख 20 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद की।

 

ये भी पढ़ें- नए कानून के तहत 200 चिकित्सा उपकरणों पर रोक