दमोह। तेंदूखेड़ा में फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापामारी कर दवाइयों समेत इंजेक्शन-ड्रिप बरामद की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के पास लगातार शिकायत पहुंचने के बाद झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर कार्रवाई की गई। मौके पर कई मरीज अपना इलाज करा रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अवैध दवाओं को जब्त कर डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही।
यह है मामला
जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या ज्यादा है। तेंदूखेड़ा में भी इसी तरह की शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार सोनम पांडे, सीबीएमओ आरआर बागरी एक फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे।
डॉक्टर से चिकित्सा संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दवाओं के बिल और डिग्री दिखाने में असमर्थ रहा। वार्ड दो में बने क्लीनिक पर यह कार्रवाई की गई है। झोलाछाप डॉक्टर के पास से बड़ी मात्रा में दवाइयां और ड्रिप बरामद की गई है। इसके चलते टीम ने क्लीनिक से इंजेक्शन और दवाएं जब्त कर ली।
छापामारी की जानकारी मिलते ही अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अवैध दवाओं को जब्त कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात बताई है।