जयपुर(कैलाश शर्मा):- विगत दिनों राजस्थान फार्मेसी कौंसिल से 40 लोगो द्वारा फर्जी मार्कशीट के आधार पर रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया ।

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फर्जी मार्कशीट के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवाने ,ओर रजिस्ट्रेशन करने वालो को जेल एवं उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है शर्मा ने बताया कि किस फार्मेसी कॉलेज ने किस आधार पर इन फर्जी लोगो को प्रवेश दिया और इनको फार्मेसी करवाई ओर फार्मेसी में पास की मार्कशीट भी दे दी ,इस आधार पर इन लोगो ने फार्मेसी कौंसिल से रजिस्ट्रेशन करवा लिया ,जबकि बिना सत्यता जांचे फार्मेसी कौंसिल ने इनका रजिस्ट्रेशन भी कर दिया !

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो पकड़े गए है वो तो सिर्फ ट्रेलर मात्र है अगर कौंसिल द्वारा विगत 5-10 वर्षो में हुए रजिस्ट्रेशन में लगे दस्तावेजो की जांच ईमानदारी से करे तो 50% से अधिक लोगो ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा रखा है ,खेर ये जांच करने में फार्मेसी कौंसिल के अधिकारियों को खुद एयर कंडीशन में बढ़ने के बाद भी पसीना टपकेगा ,इसलिए कौंसिल के अधिकारी गर्मी सहन नही कर पाएंगे ओर इनकी जांच नही होगी ।।