मढोरा (बिहार)। धेनुकी में फर्जी हॉस्पिटल मां अम्बे को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई मढौरा बीडीओ, थानाध्यक्ष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में की गई।
यह है मामला
मां अम्बे नामक हॉस्पिटल में दो दिनों पहले डिलीवरी के दौरान एक महिला व उसके नवजात की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि उनका ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर ने जबरन किया था। इस मामले को लेकर बाद में काफी बवाल भी मचा था।
मृतका के परिजनों ने उक्त हॉस्पिटल के फर्जी डॉक्टर अनुज कुमार व अन्य के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया था। इस घटना के बाद मढौरा एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह के निर्देश पर बीते दविस थानाध्यक्ष, बीडीओ व मढौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में उक्त फर्जी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
अस्पताल संचालकों को नोटिस
इधर स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण चंद्रा ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में सभी निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व जांच घरों के संचालकों से जांच के लिए जरूरी कागजातों की मांग की है।