लातेहार। स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए लातेहार जिले का चयन होने के बाद फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक हुई। बता दें कि फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के लिए लातेहार जिला का पहली बार चयन किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 17 से 22 मई तक अभियान चला कर लोगों को डीईसी एवं गोली निश्शुल्क दी जाएगी। अभियान के दौरान एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी।

दरअसल बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबू इमरान ने की। बैठक में उपायुक्त ने 17 मई से 22 मई तक चलाए जाने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी ली एवं कहा कि फाइलेरिया बीमारी से प्रभावित अंग, गंभीर रूप से फूल जाता है। जिससे व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया की दवा खाकर स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं लातेहार जिला को फाइलेरिया से मुक्त बनाएं।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दवा वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि एक भी व्यक्ति फाइलेरिया की दवा लेने से नहीं छूटे। बैठक में डा. अशोक ओड़ेया द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 17 मई से 22 मई तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें लोगों को फाइलेरिया की मुफ्त दवा दी जाएगी। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, डॉ अशोक ओड़ेया, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।