बालोद। छग यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अवैध नशीली दवाइयों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में गंगा मैय्या परिसर बालोद में एसोसिएशन की एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दु पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से जिले में अवैध रूप से बिक रही नशीली दवाओं पर रोक लगाने व बिना फार्मासिस्ट के चल रहे मेडिकल स्टोर्स को बंद कराने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
जिले में नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ बैनर-पोस्टर के माध्यम से जन जागरुकता रैली निकालने व विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। वहीं, जिले में फार्मासिस्ट के माध्यम से संचालित मेडिकल स्टोर्स में ‘जहां दवा वहां फार्मासिस्ट’ के तहत फार्मासिस्ट को एप्रैन पहनकर बैठने का निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में विशेष रूप से हिरामण मानिकपुरी जिला अध्यक्ष यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन बालोद, हेमंत बंजारे, शेखर पटेल, भोज कुमार साहू, राजेंद्र कुर्रे, योगेश साहू, राजेश साहू, रूमलाल साहू, विवेक दिल्लीवार, खिलेश्वर साहू, यशवंत साहू व बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।