जबलपुर (मप्र)। मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर के नेतृत्व में फार्मासिस्टों ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर काले रंग के गुब्बारे छोडक़र शांतिप्रिय ढंग से उक्त संस्था के मनमाने रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य रूप से औषधि निरीक्षक एवं औषधि अनुशासन अधिकारियों के साए में पल रहे नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ रोष जताया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि औषधि निरीक्षक एवं औषधि अनुशासन अधिकारियों का रोटेशन कर समस्त प्रदेश में पदस्थापना की जाए, ताकि दवा माफियाओं से संबंध न बन पाए। प्रदर्शन के बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने मप्र फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार से मिलकर प्रदेश में प्रतिवर्ष हो रहे रिन्युअल प्रक्रिया के विरोध में आवेदन दिया और फार्मासिस्टों को आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए इस प्रक्रिया को तुरंत बंद करवाने का आग्रह किया।
प्रदेेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह ने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उनका संगठन उग्र प्रदर्शन अथवा आमरण अनशन आदि करने को मजबूर होगा। इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से हिमान्शु चतुर्वेदी, वीरेंद्र द्विवेदी, धमेंद्र त्रिपाठी, पंकज तिवारी, रविप्रताप सिंह, अरविंद, रामगोपाल, प्रदेश आदि उपस्थित रहे।