लोहाघाट (चंपावत)। उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 18 सूत्री मांगों को लेकर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। फार्मासिस्टों ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन करने, सेवा नियमावली का प्रख्यापन, केयर भत्ता, धुलाई भत्ते, पोस्टमार्टम भत्ते, संवर्ग के वेतन के उच्चीकरण और संशोधन के लिए स्पष्ट शासनादेश जारी करने, संवर्ग के एकमात्र उप निदेशक पद पर वर्ष 2013 से पदोन्नति न होने से रिक्त साथ ही प्रभारी अधिकारी फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्टों के पदों पर 2015 से विभागीय चयन समिति के माध्यम से पदोन्नति लंबित है। उन्होंने सभी पदों में पदोन्नति करने की मांग की। विधायक ने फार्मासिस्टों से उनकी मांगों को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री वार्ता करने का आश्वासन दिया। बाद में हुई बैठक में 21 और 22 दिसंबर को स्वास्थ्य महानिदेशालय में होने वाले धरना एवं उपवास कार्यक्रम में जिले से जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह कुंवर एवं जिला मंत्री मुकुल राय के प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री मुकुल कुमार राय, चीफ फार्मासिस्ट एमके घिल्डियाल, प्रांतीय सदस्य किरन जोशी, प्रांतीय सदस्य सुरेश चंद्र पाटनी आदि शामिल थे।