होशियारपुर। अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्यूटी देने वाले फार्मासिस्टों ने टीए-डीए देने की मांग की है। उनका कहना है कि वे अपनी जेब से करीब 25-25 हजार रुपए खर्च कर चुके हैं, जबकि पंजाब सरकार ने उन्हें अभी तक कोई अदायगी नहीं की है। पंजाब स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई ने सिविल सर्जन डा. रेणु सूद से मिलकर मांग की कि उन्हें इस ड्यूटी का टीए-डीए दिलवाया जाए। यूनियन के जिला प्रधान परमिंदर सिंह व महासचिव इंद्रजीत विरदी ने कहा कि अन्य राज्यों से इस ड्यूटी पर आए फार्मासिस्टों को संबंधित सरकारों से टीए-डीए मिल चुका है, जबकि पंजाब से गए फार्मासिस्टों को अपनी जेब से आर्थिक बोझ उठाना पड़ा। इस पर सिविल सर्जन डा. रेणु सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस लिखित मांग को विभाग के डायरेक्टर को भेजेंगी ताकि इस पर उचित कार्रवाई हो सके।