होशियारपुर(पंजाब)। पंजाब राज्य फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तहसील पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई है। एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह कोहरी और महासचिव अशोक शर्मा के मुताबिक तहसील अमृतसर वन से गुरदयाल रईया को प्रधान, संजीव वर्मा को सचिव और संजीव आनंद को कैशियर बनाया गया है। इसी तरह, अमृतसर टू से गुरप्रीत सिंह वेरका प्रधान, लखबीर सिंह को सचिव और चीफ रविंदर कौर कैशियर, तहसील मजीठा से बलजीत सिंह जिजयानी को प्रधान, रछपाल सिंह को सचिव, तहसील अजनाला से रजिंदर सिंह बोपाराय को प्रधान, पवन भांबड़ी को सचिव और बलवंत सिंह को कैशियर, बाबा बकाला से हरमीत सिंह भिंडर को प्रधान, हरजिंदर सिंह सोढी को सचिव और मलकीत सिंह तरसिक्का को कैशियर, गुरु नानक देव अस्पताल यूनिट से अशोक कुमार को प्रधान, कुलविंदर सिंह को सचिव और अजयपाल ढिल्लों को कैशियर, ईएसआई यूनिट से रविंदर जसरा को प्रधान, सुरिंदर सिंह को सचिव और चीफ राकेश शर्मा कैशियर चुने गए हैं। इन चुनाव की निगरानी के लिए पलविंदर सिंह धम्मू, निर्मल सिंह मजीठा, आरके देवगन, रविंदरपाल सिंह भुल्लर, जसमेल सिंह वल्ला, अवतार सिंह नारली, तसबीर सिंह रंधावा, रणजीत सिंह वेरका ने ड्यूटी निभाई।