हनुमानगढ़ (राजस्थान)। फार्मासिस्ट 29 फरवरी से 3 मार्च तक काली पट्टी बांधकर दवा बांटने का काम करेंगे। इस संबंध में राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय मांड्या ने की। बैठक में फार्मासिस्ट मुद्दों पर चर्चा की गई। फार्मासिस्ट नीरज कौशल ने बताया कि प्रदेश स्तर पर कार्यरत फार्मासिस्ट 29 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक दवा वितरण कार्य करेंगे। अध्यक्ष संजय मडिया ने बताया कि पिछले 9 सालों से फार्मेसी का निरंतर शोषण किया जा रहा है। फार्मासिस्ट का आज तक कोई कैडर नहीं बना है और ना ही कोई भत्ते दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 मार्च से 10 मार्च तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे तथा 11 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।