जयपुर। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में 5 महीने से रजिस्ट्रार का पद रिक्त होने की वजह से फार्मासिस्ट के नए रजिस्ट्रेशन के साथ नवीनीकरण का काम भी अटक गया है। इस कारण औषधि नियंत्रण संगठन को दवा विक्रेताओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीसरी बार बढ़ानी पड़ी है। काउंसिल में 7600 नवीनीकरण और 400 नए रजिस्ट्रेशन के प्रकरण पेंडिंग हो गए हैं। दवा विक्रेताओं के ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगामी 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इससे आगामी दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि काउंसिल में गत सितंबर से रजिस्ट्रार नहीं है। सरकार ने सहायक औषधि नियंत्रक अजीत जैन को लगाया था।